मृत्यु के समय रह जाने वाले टॉप 5 रिग्रेट्स

अंत समय में रह जाते हैं ये अफसोस दोस्तों,इस जहां में हर व्यक्ति सफलता के पीछे भाग रहा है, प्रत्येक व्यक्ति येन-केन प्रकारेण जीवन में सफलता प्राप्त करने में लगा हुआ है | यह सामान्य है, इसमें आश्चर्यजनक है तो यह कि सफलता की परिभाषा उसकी खुद की नहीं है,यह उधारी है | जब वे सारा जीवन बिना एक पल ठहरे,बिना अपनी अन्तरात्मा को सुनें, तथाकथित सफलता के पीछे संघर्ष एवं भागदौड़ करते हुए जीवन की अंतिम संध्या में पहुँचकर पीछ...