क्या नियति (destiny) को बदला जा सकता है ?

क्या नियति(Destiny) एवं स्वतंत्र इच्छा(free will) दोनों विपरीत शक्तियां है- withrbansal , दोस्तों, हजारों वर्षों से विभिन्न ग्रंथों,ज्योतिष एवं आध्यात्मिक चर्चाओं में इस प्रश्न पर विचार किया जाता रहा है कि नियति (destiny )क्या है,क्या जीवन में सब कुछ पहले से निर्धारित है या फिर हम खुद अपनी नियति का निर्माण कर सकते हैं ? क्या नियति (destiny ) को बदला जा सकता है ? यहां "नियति"(destiny ) से तात्पर्य उन निश्चित एवं अटल दैवी विधान से है जो कि सामान्यता पूर्व नियत और मनुष्य के ललाट पर लिखे माने जाते है ...