दौलत के खेल का बेसिक नियम : दौलत की प्रशंसा करें

अमीरों की तारीफ करों औरअमीर बनो - withrbansal दोस्तों, इस धरती पर सबसे मुश्किल काम है किसी की प्रशंसा करना | विशेषकर जब बात सफल या अमीर लोगों की आती है तो अधिकांश लोगों का मन कड़वाहट से भर जाता है ,वे उन्हें ईर्ष्या या डाह की दृष्टि से देखते हैं | अमीरों के बारे में ज्यादातर लोगों की मानसिकता तथ्यो से परे होती है | वे इन्हें या तो किस्मत के धनी मानते हैं या फिर घटिया लालची व्यक्ति | कहने का तात्पर्य है कि हमारे समाज में पैसे को बुरा बताया जाता है और पैसे वालों को सामान्यता अच्छे व्यक्ति नहीं माना जाता है |...