क्या धूम्रपान करने वाले शानदार होते हैं ?

किशोरों एवं युवाओं में धूम्रपान के प्रति बढ़ता हुआ आकर्षण -world no smoking day withrbansal दोस्तों, प्रतिवर्ष विश्व स्तर पर मार्च के द्वितीय बुधवार को "नो स्मोकिंग डे" (No Smoking Day ) के रूप में मनाया जाता है | ऐसे में ( इस वर्ष 10 मार्च 2021 को ) इस महत्वपूर्ण अवसर पर धूम्रपान ( smoking ) के बारे में चर्चा प्रासंगिक हो जाती है | वर्तमान में किशोरों एवं युवाओं में धूम्रपान के प्रति बढ़ता हुआ आकर्षण मुख्य चिंता का विषय बना हुआ है | ...