सफलता पाने का 10000 घंटे का नियम क्या है ?

withrbansal TEN THOUSAND HOURS RULE- दोस्तों, "सफलता " वर्तमान में एक ऐसा शब्द बन गया है जिसके कान में पड़ते ही हर युवा अलर्ट हो जाता है ,क्योंकि वह खोज रहा है, ऐसा कोई जादुई फार्मूला जिसे गटक कर वह रातों-रात सफल हो जाए | आज इंटरनेट,सोशल मीडिया, यूट्यूब जैसे माध्यमों पर लाखों तथाकथित मोटीवेटर दिन-रात" सफलता -सफलता " शब्दों का जाप कर रहे हैं , इस हेतु वे कई प्रकार के आकर्षक, जादुई लेकिन मनमाने सिद्धांतों का निर्माण कर विभिन्न माध्यमों से बेच रहे हैं | ...