अच्छी आदतें बनानी है तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा आकर्षक बनाएं

आदतों को आकर्षक कैसे बनाएं- Withrbansal दोस्तों, पिछले लेख में हमने यह जाना था कि आदत (habits ) क्या है, आदतें क्यों जरूरी है,और आदतों का क्या महत्व है ? सामान्यतया "आदत "(habit ) किसी प्राणी के उस व्यवहार को कहते हैं जो बिना अधिक सोचे-विचारे बार-बार दोहराया जावे | "आदत" (habit ) लैटिन भाषा के habitus या habere शब्द से बना है,जिसका अर्थ है- "प्राप्त करना" अर्थात आदत एक प्रकार का अर्जित व्यवहार है जिसमें किसी कार्य के करने का तरीका निहित होता है | आदतें, अच्छी-बुरी,छोटी-बड़ी किसी भी प्रकार की हो सकती है,लेकिन लंबे समय में हमारे जीवन को आकार द...