आत्मघाती व्यक्तित्व के 10 संकेत जो उसे असफल बनाते हैं

withrbansal सफलता में बाधक 10 आत्मघाती व्यक्तित्व के संकेत दोस्तों,आज का युग अवसरों एवं सफलता का है | आधुनिक लोकतंत्र एवं विश्व ग्राम की संकल्पना के साकार होने से आज सभी को समान अवसर उपलब्ध है | कोई भी व्यक्ति बिना धर्म, मूलवंश,जाति,लिंग, जाति के भेदभाव के किसी भी स्तर की सफलता प्राप्त कर सकता है | आज हमें जो अवसर प्राप्त हो रहे हैं ,इतिहास में शायद ही कभी ऐसा दौर रहा हो जब ऐसी संभावनाएं उपलब्ध रही हो | ...