जीवन के असली सुखों का उपभोग साधारण व्यक्ति ही करतें है |

आपको असाधारण या महान बनने की आवश्यकता नहीं है - दोस्तों, जैसा कि हम जानते हैं कि हर व्यक्ति हर क्षेत्र में विशिष्टता प्राप्त नहीं कर सकता है कोई व्यक्ति किसी एक कार्य में खास है तो हो सकता है वह किसी दूसरे कार्य में औसत या औसत से नीचे हो | यह सब सामान्य है, जिंदगी का स्वभाव है | क्योंकि किसी भी क्षेत्र में खास होने के लिए बहुत सारे समय और ऊर्जा की आवश्यकता होती है जबकि हम सभी के पास सीमित समय व ऊर्जा होती है | ...