धन -संपत्ति प्राप्ति के सार्वभौमिक एवं अटल नियम
- बेशुमार दौलत कैसे कमाये :-दोस्तों,इस पृथ्वी पर उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ चीजों का आनन्द बिना धन के नहीं उठाया जा सकता है ,यहाँ तक कि आप जिस संसार में रह रहें है इसमें भी आपकी सफलता का पैमाना धन -सम्पत्ति से ही मापा जाता है , सांसारिक रिश्ते -नाते भी बिना पैसे के नहीं निभाए जा सकते है | वर्तमान में तो धन, मात्र जीवन यापन का माध्यम नहीं रहा है बल्कि एक बहुत बड़ी शक्ति बन गया है| इसके द्वारा अच्छा भोजन ,महँगी ड्रिंक ,ब्रांडेड कपड़े -जूते,असेसरीज ,रत्नजड़ित आभूषण ,आलीशान बंगला ,महँगी गाड़िया ,फ्लाइट यात्रा ,फाइव -सेवन स्टार होटलो एवं रिसॉर्ट्स में लक्ज़री छुट्टियाँ आदि सहित कई सारी चीजें किया जाना संभव है | धन से इंसान को सुख मिलता है और आत्मा को संतुष्टि मिलती है | तभी तो किसी ने पैसे के बारे में कहा है -खुदा की कसम, यह खुदा तो नहीं मगर खुदा से कम भी नहीं है | इस पृथ्वी पर बिना धन-सम्पत्ति के अभावों से भरा जीवन कीड़े -मकोड़े जैसा है ,जिसे कोई प्यार नहीं करता है ,जिसके कोई रिश्ते नाते नहीं होते है ,जिसे कहीं भी सम्मान नहीं मिलता है क्योंकि यह संसार आपकी कर्मठता का सम्मान करता है जहाँ अपने मस्तिष्क एवं भुजाओं के बल पर धरती का सीना चीरकर मोती प्राप्त किये जाते है | दोस्तों, अगर आप युवावस्था से अब तक दाल -रोटी से आगे नहीं बढ़ पाए है तो इसके 2 प्रमुख कारण है -प्रथम धन के प्रति आपकी सोच या मानसिकता एवं द्वितीय धन के सार्वभौमिक एवं निश्चित नियमों की जानकारी का अभाव |
संसार में अधिकांशतः लोगों के ग़रीबी में जीवन बिताने का कारण उनके धन के प्रति नकारात्मक सोच है | गरीब लोगों की पैसे के प्रति मानसिकता " कमी "वाली होती है जबकि अमीरों की' प्रचुरता' की होती है | गरीब लोगो की मानसिकता -पैसा कमाना बहुत मुश्किल है और वे कभी भी अमीर नहीं बन पाएंगे | जबकि अमीरों की सोच खुद को पैसे न होने पर भी अमीर ही मानने की होती है | गरीब कहते है -पैसे के प्रति लालच ही सभी बुराइयों की जड़ है जबकि अमीर पैसो की कमी को ही सारी बुराइयों का कारण मानते है | गरीब जहाँ पैसो के मामले में हमेशा सुरक्षित खेलते है वहीं अमीर आर्थिक मामलो में ख़तरे उठाना पसन्द करते है | धन सम्बन्धी मामलो में गरीब - 'मेरे पास पैसे नहीं है इसलिए मैं यह नहीं कर सकता ' कहते हुए अपना दिमाग बन्द कर लेते है दूसरी और अमीर 'मैं इसे किस तरह से कर सकता हूँ 'कहते हुए उस कार्य को करने के आइडियाज की खोज में लग जाता है | कहने का तातपर्य यह है कि संसार में कोई अमीर -गरीब नहीं है,व्यक्ति की सोच ही उसे वैसा बनाती है ,कोई व्यक्ति पैदा गरीबी में हो सकता है लेकिन गरीब या अमीर मरना उसके हाथ में होता है | इसलिए मानसिकता में बदलाव जरुरी है | यह भी पढ़े -दौलत के खेल का बेसिक नियम : दौलत की प्रशंसा करें दोस्तों , कई बार व्यक्ति की धन के प्रति मानसिकता के सकारात्मक होने एवं अमीर बनने की चाहत होने के बाबजूद वह पैसा नहीं बना पाता ,इसका कारण है -धन के सार्वभौमिक एवं अटल नियमों की जानकारी का नहीं होना | जी हाँ दोस्तों ,गुरुत्त्वाकर्षण के नियमों की तरह धन के ये नियम भी सार्वभौमिक एवं शाश्वत है जो हजारों सालों से देश,स्थान ,समय ,काल एवं परिस्थितियों के बंधनो से मुक्त रहकर धन को संचालित करते आ रहे है ,आज भी धन इन्हीं नियमों से नियन्त्रित हो रहा है | जो इन नियमों से खेलना जानता है, वह ही इस धरा के समस्त सुखों का भोग करता है | दुनियाँ के 5 प्रतिशत से भी कम अमीर लोग इन्ही नियमों से खेलते है | धन -संपत्ति को जादुई तरीके से बढ़ाने वाले ये नियम निम्नानुसार है - 1 प्रथम भुगतान खुद को - इसका मतलब यह है कि अपनी कमाई में से सर्वप्रथम एक हिस्सा अपने पास रखे ,कम से कम 10 प्रतिशत, हो सके तो इससे भी ज्यादा | शेष बचे हुए पैसो से ही जीवन के लिए आवश्यक वस्तुओं की खरीद एवं बिलों का भुगतान करना है | यह प्रक्रिया परम्परागत बचत के विपरीत है | कितनी भी विपरीत परिश्थितियां आये किसी भी सूरत में इस नियम को ना तोड़े | " मेरी आमदनी का एक हिस्सा मेरे लिए है " इस मन्त्र को बार -बार तब तक दोहराते रहे जब तक कि यह आपके अवचेतन में न चला जाये | यह भी पढ़े -अमीरी चाहते हो तो नेटवर्थ पर फोकस करे न की इनकम पर 2 अपने धन को काम पर लगाए - अपने बचे हुए हिस्से से लाभदायक निवेश करते जाये | पैसे के लिए काम न करे ,सीखने के लिए काम करे | अपने एक एक पैसे को काम पर लगाए ,इनके बच्चे ही नहीं बल्कि बच्चे के बच्चे भी आपके लिए काम करे | आमदनी के ऐसे नियमित स्रोतों की खोज करे जो तब भी आपके लिए काम करे जब आप घर पर आराम कर रहे हों या बाहर छुट्टियां बिता रहे हो | स्टॉक्स ,म्यूचअल फंड ,रेंटल इनकम ,फ्रेंचाइजी जैसे पैसिव इनकम के स्रोत्र विकसित करे | 3 जब भी अवसरआए तुरंत हाँ कर दे - अवसरों को तुरंत स्वीकार करे ,जितनी जल्दी आप कदम उठाओगे आपके पास बेशुमार दौलत होगी | जब कोई डील अच्छी लगे तुरंत भुगतान कर दे अर्थात जब जरूरत हो तुरंत एवं स्पष्ट एक्शन ले ना कि टालमटोल | ध्यान रहे, अवसर को नहीं पकड़ा तो वह आपके किसी दोस्त के पास चला जायेगा | ऐसे मौक़े खोजे जो दूसरों को दिखाई ना देते हो ,मौक़े दिमाग से देखें जाते है न कि आँखों से | यह भी पढ़े -अमीर कैसे बने :सरल एवं व्यावहारिक तकनीक 4 धन का लालन -पालन करे - हम सभी के पास अपनी आमदनी के मुकाबले कहीं ज्यादा इच्छाएँ होती है ,यदि हम सारी कमाई को इच्छापूर्ति में खर्च कर दे तो भी हमारी कई इच्छाएँ अधूरी रह जाएगी | सावधानी से अपने ख़र्चों का विश्लेषण करे ,अनावश्यक खर्चो को खत्म करे बड़े कर्ज में ना फँसे ,बचत \निवेश में से खर्च न करे | ध्यान रहे हमेशा आय के अनुपात में खर्चे भी बढ़ते है,इसलिए आत्मानुशासन आवश्यक है | मूलधन सुरक्षित रहे , निवेश के खतरों का विश्लेषण करके ही निवेश करे ,विशेषज्ञ सलाह ले | ऐसे व्यापर या कार्यो में ना लगाए जिसकी जानकारी न हो ,अव्यवहारिक कामों एवं धोखेबाजों से सावधान रहे | 5 वित्तीय आई 0 क्यू 0 विकसित करे - पैसे के बारे में अपनी समझ को बढ़ाये ,यदि आप में ज्ञान नहीं है तो भले ही आप पैसे कमा ले लेकिन उसे लम्बे समय तक सहेज नहीं पाएंगे | आपको आर्थिक शव्दावली,अंको को पढ़ना समझना,पैसों का खेल ,कैश फ्लो पैटर्न ,अकॉउंटिंग विश्लेषण ,सम्पत्ति -दायित्त्व में अन्तर ,टैक्स प्रवंधन ,आय -व्यय ,बैलेंस शीट ,राज्यों एवं संघ के कानूनों, वित्तीय नियमों ,टैक्स नियमों, कॉर्पोरेट नियमों सेल्स एवं मार्केटिंग,कम्युनिकेशन स्किल एवं लीडरशिप के बारे में सामान्य समझ होनी चाहिए | आपको पैसे से कड़ी मेहनत कराना आना चाहिए | 6 डर,शंका एवं सन्देहों से दूर रहे - पैसा खोने ,हारने ,असफलता,जोखिम आदि डरो को दिमाग में ना आने दे ,जल्दी शुरू करे ताकि आपके पास स्थापित होने को पर्याप्त समय हो | शंका एवं संदेह सबसे बड़ी बाधा है ये कई बार अपने मन में पैदा होती है तो कई बार बाहर दोस्तों ,परिजन ,समाज,मीडिया के जरिये आती है | पैसो के बारे में गलत धारणाएँ ,कई व्यवसायों के बारे में पूर्वाग्रह,आलस्य ,बहानेबाजी ,इच्छाशक्ति का अभावआदि भी धन के मार्ग की बाधाएँ है | इनसे बचकर ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है | यह भी पढ़े -अच्छे रिसीवर बने ,धन की तो बरसात होगी 7 अन्य महत्त्वपूर्ण नियम - धन के कुछ सहायक टिप्स "रोबर्ट कियोसाकी " द्वारा" रिच डैड पुअर डैड" में दिए है | @ आप क्यूँ धन कमाना चाहते है इसके पीछे आपकी पसंद या नापसन्द के आधार पर कोई मजबूत भावनात्मक कारण होने चाहिए तभी आप निरंतर मोटीवेट रह पाएंगे | @ वित्तीय ज्ञान हेतु ट्रेनिंग कोर्सेज ,ऑडियो विडिओ टेप, पुस्तकें सेमिनार ,कक्षाएं इत्यादि में निवेश करें | @ वर्तमान में सूचना ही ताकत है अतः ऐसे दोस्त \सम्बन्ध विकसित करे जहाँ से पैसे बनाने के अवसरों की सूचना प्राप्त हो सके | @ धन कमाने के नए -नए नुस्खें लगातार सीखते रहे और कार्यान्वित करते रहे क्योंकि ये जल्दी ही पुराने हो जाते है | @ आपके वकील ,अकॉउंटेंट ,रियल एस्टेट ,स्टॉक्स ब्रोकर आदि कीमती संपत्ति होते है इन्हे अच्छा भुगतान करे | @ निवेश के सम्बन्ध में ऑफर अवश्य दे साथ ही ऑफर प्राप्त करे ,इससे वित्तीय समझ बढ़ती है | @ धन के बारे में अपने आइडियल हीरो के बारे में पढ़े और अनुसरण करे | @ कहा जाता है कि जो चीज़ आप प्राप्त करना चाहते है पहले उसे देना सीखें ,यह बात प्रेम ,पैसा ,मुस्कराहट ,दोस्ती सब पर लागु होती है ,जब जिस चीज़ की कमी हो पहले उसे दे तथा देना जारी रखे | दोस्तों ,अब यदि आपने संकल्प कर लिया है कि कितने ही मेरे कदम डगमगाए ,मैं आगे बढ़ता रहूँगा तो वादा है एक दिन आप सही स्थान पर पहुँच जायेंगे | 00000
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी ,कृपया सुझाव, शिकायत टिप्पणी बॉक्स में लिखकर बताये