जीवन का अर्थ या उद्देश्य
जीवन का अर्थ या उद्देश्य :-
withrbansal इस संसार में हर व्यक्ति अपना जीवन सफल एवं सार्थक बनाना चाहता है लेकिन अफसोस मात्र 2% लोग ही सही मायने में सफल एवं उद्देश्य पूर्ण जिंदगी जी पाते है | यह 2% लोग वे होते हैं जो वह काम करते हैं या करना पसंद करते हैं जो कि बाकी के 98 % लोग नहीं करना चाहते या नहीं कर पाते हैं | वास्तविक रूप में जीवन में सफलता पाने वाले या यूं कहे कि जिन्हें सही मायने में एक सफल जीवन जिया है या जी रहे हैं वे लोग जो काम करते हैं या किया जाना पसंद करते है उनमें सबसे महत्वपूर्ण काम है- जीवन का लक्ष्य या उद्देश्य का निर्धारण | आप स्वयं अपने दिल पर हाथ रखकर पूछो कि आप में से कितने लोगों के द्वारा अपने जीवन का अर्थ ख़ोजने का प्रयास किया है या अपने जीवन का कोई दूरगामी लक्ष्य जिसे प्राप्त करने में आप अपना सर्वस्व लगा देना चाहते है उसका निर्धारण किया है | कहने का मतलब यह है कि अधिकांशतः लोग इस संसार के बहाव में अपने आप बह रहें है उनका अपने जीवन पर कोई नियंत्रण नहीं है ,ना कभी उन्होंने इस बारे में सोचा है |
जीवन के लक्ष्य एक से अधिक हो सकते हैं, भौतिक, सांसारिक आध्यात्मिक,भावनात्मक किसी भी प्रकार के हो सकते हैं | यहाँ महत्वपूर्ण यह है कि हम अपने जीवन से स्वयं यह प्रश्न बार-बार करें कि जीवन मुझसे क्या चाहता है,मेरा इस संसार में होने का क्या अर्थ है | मेरा दावा है कि जब आप इस पर गंभीरता से बार-बार मनन करोगे तो आपको उत्तर अवश्य प्राप्त होगा | क्योंकि इस धरती पर जो भी आत्मा जन्म लेती है वह बिना उद्देश्य के नहीं आती है | यह बात अलग है कि वह पृथ्वी पर आकर अपने लक्ष्य को भूलकर दूसरे व्यर्थ कार्यो में समय व्यतीत करे और अपने अमूल्य जीवन को नष्ट कर ले | आपका एक महत्वपूर्ण जीवन व्यर्थ न जाये और अंत समय पर आप पूर्ण शांति एवं संतुष्टि के साथ अपनी अंतिम यात्रा पर रवाना हो सको ,इसके लिए आपको आज ही अपनी सारी शक्ति अपने स्वयं की खोज में लगानी होगी |
लोग अपना सारा समय जीवन को अधिक सुखी, ऊर्जावान एवं उत्साहपूर्ण होनें का सपना देखते रहते हैं लेकिन वह अपने 10 मिनट भी अपने जीवन के लक्ष्यों को लिखने या अपने जीवन के अर्थ पर विचार करने में खर्च नहीं करते हैं | यदि आप वाकई में सफल एवं संतुष्ट जीवन जीना चाहते हैं तो अपने लक्ष्यों या उद्देश्यों को एक कागज पर लिख ले , क्योंकि जिस क्षण आप यह काम करते हो उसी समय से सारी प्राकृतिक एवं दैवीय शक्तियां उन सपनों को यथार्थ में बदलने के काम में लग जाती है | लक्ष्य तय करने के पश्चात उनकी प्राप्ति हेतु अपना स्वयं का रोडमैप /योजना तैयार कर पूर्ण विश्वास एवं उत्साह के साथ अपना शत-प्रतिशत देते हुए उनकी प्राप्ति में लग जाओ इससे तुम्हें असीम आनंद की प्राप्ति होगी |
यह भी पढ़े -जीवन से खुशियाँ नहीं, समस्याएँ माँगो
लेकिन यहां एक बात का ध्यान रखें कि जीवन में लक्ष्य हमेशा ऐसे हों जो दूसरों के जीवन में परिवर्तन लाये | क्योंकि जैसे ही तुम दूसरों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करते हो आपका स्वयं का जीवन भी बहुत ऊंचा आयाम प्राप्त कर लेता है | भारतीय प्राचीन संतों का भी यह साधारण नियम है कि जो सबसे अधिक दूसरों की सेवा करता है वह शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक एवं भावनात्मक रूप से सबसे अधिक प्राप्त करता है | आंतरिक शांति एवं बाहरी परिपूर्णता प्राप्त करने का यही एक मात्र तरीका है |
withrbansal
@@@@@
Great
जवाब देंहटाएंThanx sir
हटाएंबहुत अच्छा
जवाब देंहटाएंThanku
हटाएं