मस्तिष्क पर नियंत्रण करने की तकनीक
मस्तिष्क पर नियन्त्रण करने की तकनीक
Withrbansal लक्ष्य प्राप्ति हेतु मष्तिष्क पर नियंत्रण कैसे स्थापित करे ? इंसानी मस्तिष्क उसकी सफलता में एक अद्भुत यंत्र के रूप में कार्य करता है | मस्तिष्क एक उपजाऊ फार्म या खेत की तरह होता है | जिस तरह से एक खेत से अच्छी फसल लेने के लिए सही मात्रा एवं गुणवत्ता में पानी बीज खाद इत्यादि की जरुरत होती है अन्यथा उसमे खरपतवार उत्पन्न हो जाती है उसी प्रकार मस्तिष्क को भी यदि सकारात्मक एवं अच्छे विचारो \सोच रूपी पोषण नहीं दिया गया तो दुर्गुणों एवं गलत निर्णयों रूपी खरपतवार जीवन को तहस नहस कर देती है | ध्यान रहे मस्तिष्क एक आश्चर्यजनक नौकर है तो दूसरी और एक बहुत ही बुरा मालिक है अतः मस्तिष्क से काम लेना आना चाहिए,इसमें केवल उन्ही विचारो को प्रवेश दो, जो तुम प्राप्त करना चाहते हो या बनना चाहते हो या करना चाहते हो | जिसने भी अपने विचारो एवं सोच के द्वारा अपने मस्तिष्क पर नियंत्रण कर लिया, समझो ,उसने अपना भाग्य अपने हाथ में ले लिया |
प्रसिद्ध मोटिवेटर एवं लेखक "रोबिन शर्मा" के द्वारा मस्तिष्क पर नियंत्रण स्थापित करने हेतु कई तकनीकी बताई है यथा "विरोधी सोच", "झील का रहस्य"गुलाब का ह्रदय आदि | इन सब तकनीकों में "गुलाब का ह्रदय "या" the heart of the roses "प्रमुख है |
इस तकनीक का शीघ्रता से एवं अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन निश्चित समय एवं निश्चित स्थान पर 21 दिन तक लगातार अभ्यास किया जाना चाहिए | यह तकनीक तुम्हारे जीवन की सभी सीमाओं को समाप्त कर पूर्ण बना देगी | यह भी पढ़े -लक्ष्य प्राप्ति हेतु मस्तिष्क को नियंत्रित कैसे करें -व्यावहारिक तकनीकें
तकनीक की प्रक्रिया - किसी भी शांत स्थान या प्राकतिक वातावरण में बैठकर एक गुलाब के फूल के केंद्र या ह्रदय की और टकटकी लगाकर देखना है ,गुलाब की और टकटकी लगाकर देखते रहो | इसका रंग ,बनाबट और डिज़ाइन ध्यान पूर्वक देखो | इसकी सुगंध का रसपान करो | और जो आश्चर्यजनक चीज तुम्हारे सामने है सिर्फ उसी के बारे में सोचो | प्रारम्भ में ध्यान भटकेगा लेकिन धीरे धीरे केंद्रित हो जायेगा | गुलाब के केंद्र या ह्रदय में देखने की अवधि को धीरे धीरे 5 मिनट से बढ़ाते हुए 20 मिनट तक कर सकते है | इससे तुम धीरे धीरे मस्तिष्क पर नियंत्रण रखना सीख जाओगे | याद रखो या तो तुम अपने मस्तिष्क पर नियंत्रण रखो नहीं तो यह तुम पर नियंत्रण रखेगा |
% %
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी ,कृपया सुझाव, शिकायत टिप्पणी बॉक्स में लिखकर बताये