टेस्ला कोड या दिव्य नंबर "369" से सफलता कैसे प्राप्त करें
369 MANIFESTATION TECHNIQUE-
369 कोड क्या है ? 369 को टेस्ला कोड क्यों कहा जाता है ? क्यूँ 3,6 एवं 9 को दिव्य नंबर या ब्रह्माण्ड के सीक्रेट कोड कहा जाता है ? क्या 369 Manifestation Technique से जो चाहे वह प्राप्त कर सकते है ? दोस्तों, हम हर समय अपने लिए,अपनों के लिए या कभी-कभी दूसरों के लिए भी कुछ ना कुछ चाहते रहते हैं ,हमारी यह चाहत हमेशा पूरी नहीं होती है | उसका कारण क्या है,उसका कारण है कि हम नहीं जानते हैं कि ब्रह्मांड हमें कोई चीज किस तरह से देता है या फिर ब्रह्मांड के कौन से ऐसे सुनिश्चित नियम या टूल है जिनकी सहायता से हम अपनी मुरादे पूरी कर सकते हैं |
मनचाही चीज या सफलता प्राप्त करने का ब्रह्मांड का ऐसा ही एक टूल है-369 कोड या टेस्ला कोड | 0 से 9 तक की संख्याओं में 3,6 एवं 9 को विशिष्ट माना गया है | 3,6 एवं 9 अंकों को दिव्य या समस्त ब्रह्मांड की कुंजी कहा जाता है | 19वीं शताब्दी के महान वैज्ञानिक एवं आविष्कारक निकोला टेस्ला का इन नंबरों के प्रति जुनून से अधिक हद तक विश्वास होने के कारण इन नंबरों को "टेस्ला कोड "भी कहा जाता है | निकोला टेस्ला को इन नंबरों पर इतना अधिक विश्वास था कि लोग उन्हें सनकी तक कहते थे | कहा जाता है कि वे ऑफिस बिल्डिंग में घुसने से पहले बिल्डिंग के तीन चक्कर लगाया करते थे, होटल में उनका कमरा नंबर हमेशा 3 के गुणक में ही होता था, होटल टिप भी 3 के गुणक में ही देते थे, खरीददारी करते समय उसी सामान को खरीदते थे जिस पर प्राइस टैग तीन के गुणक में होता था |
थॉमस एडिसन के प्रतिद्वंदी एवं प्रसिद्ध वैज्ञानिक निकोला टेस्ला जिनके द्वारा कई आविष्कार किए गए और जो सही मायने में "वैधुतिकी के पिता "थे, इतिहास में हालांकि उनके साथ न्याय नहीं किया, उन्हें वह सम्मान नहीं दिया गया जिसके कि वह हकदार थे | उनके द्वारा ही सर्वप्रथम वायरलेस टेक्नोलॉजी, वाईफाई,मोबाइल फोन,ड्रोन,हाई स्पीड एयरक्राफ्ट आदि के बारे में भविष्यवाणी की गई थी जो कि आज साकार हो चुकी है | हालाँकि समय यात्रा की बात करने वाले ( टाइम ट्रेवल ) इन महान रहस्यमय वैज्ञानिक "फिलाडेल्फिया एक्सपेरिमेंट" जैसे मामलों के लिए विवादित भी रहे हैं जिसमें द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूएस नेवी के "यूएसएस एल्ड्रिज" नामक लड़ाकू युद्धपोत को तथाकथित रूप से गायब कर दिया गया था | यह भी पढ़े -धन -संपत्ति प्राप्ति के सार्वभौमिक एवं अटल नियम
प्रसिद्ध कार कंपनी टेस्ला के मालिक एवं दक्षिण अफ्रीका-अमेरिकी उद्यमी "एलन मस्क" द्वारा इन्हीं के सम्मान में अपनी इलेक्ट्रिक कार को टेस्ला नाम दिया गया है | कहा तो यहां तक जाता है कि एलन मस्क एवं उनकी कंपनी की चमत्कारिक सफलता के पीछे इन विशिष्ट नंबर 369 का ही जादू है |
चलिए देखते है,क्या है इन 369 नंबरों का रहस्य ? क्यों इन्हें दिव्य नंबर कहा जाता है ? क्या है यह 369 Manifestation Technique ? क्या वाकई में इस तकनीक से हर Wish को पूरा किया जा सकता है और कैसे इन संख्याओं की शक्ति को सफलता में बदला जा सकता है |
क्यों 369 को अलौकिक नंबर मानते हैं-
नंबर 3, 6 एवं 9 को न्यूमैरोलॉजी में सर्वाधिक शक्तिशाली एवं विशिष्ट माना जाता है | यहां तक कि इन नंबरों को यूनिवर्स से इच्छापूर्ति की कुंजी भी कहा जाता है | यदि आप इनका सही प्रकार से प्रयोग करना जान जाते हैं तो आपके लिए कोई भी कल्पना वास्तविकता में बदल सकती है |
@ पैटर्न -1,2 ,4 ,8 ,16 ,32 ,64 ,128 ....................... को पवित्र पैटर्न या " द ब्लूप्रिंट ऑफ़ गॉड "कहा जाता है | सेल एवं भ्रूण इसका पालन करते है | लेकिन इस पैटर्न में से 3 ,6 एवं 9 गायब है जो कि इन्हें विशिष्ट बनाते है |
@ टॉरस एनाटोमी विज्ञान में एक पैटर्न है जो खुद को दोहराता है वह है - 1 ,2 ,4 ,8,7,5,1,2,4,8,7,5 .............
अर्थात यदि 1 से प्रारम्भ करे तो -----1
1 का दुगना ----2
2 का दुगना ----4
4 का दुगुना -------8
8 का दुगुना -------16 यानी 1+6 =7
16 का दुगुना ----32 यानी 3 +2 =5
32 का दुगुना -64अर्थात 10 यानी 1 +0 =1
64 का दुगुना -128 अर्थात 11 यानि 1 +1 =2
128 का दुगुना -256 अर्थात13 यानि 1 +3 =4
---------- -------- ---------- ----------------
इस प्रकार एक निश्चित पैटर्न 1,2 ,4 ,8 7 ,5 ,1 ,2 ,4 , 8,7 ,5 ,1 प्राप्त होता है , इसमें 3 ,6 एवं 9 नहीं है |
@ अब उपरोक्त का विपरीत देखे तो -
1 का आधा ----- .5 यानि कि 0 +5 =5
.5 का आधा ----- .25 अर्थात 2 +5 =7
.25 का आधा ----- .125 यानी 1 +2 +5 =8
.125 का आधा .0625 यानि 13 या 1 +3 =4
.0625 का आधा .03125 अर्थात 11 यानि 1 +1 =2
.03125 का आधा .015625 अर्थात 19 यानि 10 या 1
इस प्रकार पैटर्न 5 ,7 ,8 ,4 ,2 ,1 ,5............... प्राप्त होता हैं | मजे की बात यह कि यहाँ भी 3 ,6 एवं 9 गायब है |
@ लेकिन जब आप 3 ,6 को दुगुना करते है तो -- 3 ,6 ,12 ,24 ,48 ,96................पैटर्न मिलता है जिसमे केवल 3 एवं 6 ही आता है | इन्हे symbol of Enlightenment भी कहा जाता है | इसी प्रकार जब 9 को दुगुना करे तो --9 ,18 ,36 ,72 ,144............अर्थात इसमें भी 9 ही आते है |
@ हमारी पृथ्वी गोल है | किसी वृत्त के कोण का माप 360 डिग्री होता है | अब देखे -
360 डिग्री का कुल योग -3 +6 +0 =9
360 का आधा ---180 यानी 1 +8 +0 =9
180 का आधा --90 अर्थात 9 +0 =9
90 का आधा ---45 यानी 4 +5 =9
45 का आधा ----22.5 यानि की 2 +2 +5 =9
इसी प्रकार से -
Triangle --180 डिग्री अर्थात 9
Square ---360 डिग्री अर्थात 9
Pentagon ---540 डिग्री अर्थात 9
Hexagon ----720 डिग्री यानी 9
Heptagon -----900 डिग्री यानी 9
Octagon-----1080 डिग्री अर्थात 9
Decagon ----1440 डिग्री यानि 9
यह माना जाता है कि तीनों नंबर दिव्य होने के कारण स्वयं के ही पैटर्न को follow करते है |
इस 369 कोड या टेस्ला कोड को "निकोला टेक्निक" भी कहा जाता है | यह एक प्रकार से "लॉ ऑफ अट्रैक्शन " पर आधारित तकनीक है | "आकर्षण का नियम" ब्रह्मांड का एक सार्वभौमिक नियम है जो यह मानता है कि जब आपके द्वारा किसी वस्तु,चाहत,इच्छा,आकांक्षा या विचार पर ध्यान केंद्रित किया जाता है तो इस प्रक्रिया में आपके द्वारा ब्रह्माण्ड में स्पंदन भेजे जाते हैं | यदि वह ध्यान या जागरूकता अधिक समय तक एवं लगातार बना रहे तो यह स्पंदन प्रबल संवेगो में बदल जाते हैं | आकर्षण का नियम उस वस्तु,चाहत,इच्छा या विचार को आपके जीवन में प्रकट कर देता है | यदि हम आकर्षण के इस नियम में 3,6 एवं 9 नंबरों की ताकत को भी मिला देते हैं तो सफलता की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है | पढ़े -जीवन रूपी खेल के नियम : चाहो और प्राप्त करो
369 Manifestation Technique का उपयोग कैसे करें-
इस तकनीक द्वारा आप जीवन में जो भी प्राप्त करना चाहते हैं, बनना चाहते हैं या करना चाहते हैं ,सब मुमकिन है बशर्ते कि आप इसका सही से प्रयोग करें | पद-प्रतिष्ठा,धन-संपत्ति,अच्छे संबंध, इच्छित या आदर्श जीवन-साथी, सुख-शांति, कोई विशिष्ट लक्ष्य, उच्च स्तरीय जीवन, सब कुछ इस तकनीक से प्राप्त किया जा सकता है | यह भी पढ़े -दौलत के खेल का बेसिक नियम : दौलत की प्रशंसा करें
इस तकनीक के तीन चरण है-
प्रथम चरण- इस चरण में सर्वप्रथम आपको अपनी इच्छा को स्पष्ट रूप से पहचानी है कि आप क्या चाहते हैं | अच्छा स्वास्थ्य, कोई खुशी, इच्छित लाइफ पार्टनर,पैसा, अध्यात्मिक विकास या फिर कोई लक्ष्य, कुछ भी हो सकता है लेकिन यह आप स्पष्ट रूप से तय करें | यह सबसे महत्वपूर्ण है,यदि आप इस स्तर पर भ्रमित रहते हैं या विरोधाभासी इच्छाएं रखते हैं तो फिर आप कहीं नहीं पहुंच पाएंगे | एक बार में एक ही विश पर कार्य करें | साथ ही यह ध्यान रखे कि वह विश नकारात्मक एवं दूसरों को नुकसान पहुंचाने वाली ना हो |
द्वितीय चरण- इस स्तर पर आपको मन में यह भावना या विश्वास उत्पन्न करना है कि आपकी विश पूरी हो चुकी है | वह चीज आपके पास उपलब्ध है और आप उस का आनंद ले रहे हैं ,साथ ही इसके प्रति आप शुक्रगुजार भी हैं | लेकिन यह ध्यान रहे आपका ध्यान उस चीज की कमी पर जुड़े विचारों पर केंद्रित ना हो |
तृतीय चरण- इस चरण में आप अपने बेड के पास एक कॉपी एवं पेन रखे | सुबह उठते ही उस कॉपी में अपनी उस wish को जिस पर आप काम करना चाहते हैं, 3 बार लिखनी है | अपनी इच्छा को कॉपी में लिखते समय पूरी तरह सकारात्मक रहे ,भावनाओं को तीव्रता से महसूस करें |
सकारात्मक वाक्य लिखे ,कल्पना शक्ति का प्रयोग करें यह महसूस करें कि आपकी वह विश पूरी हो चुकी है और साथ ही यूनिवर्स को धन्यवाद भी ज्ञापित करें |
दोपहर के आसपास उसी कॉपी में अपनी उसी wish को 6 बार लिखनी है | आपके द्वारा सुबह उठते ही ब्रह्मांड को इच्छा पूर्ति हेतु जो स्पंदन भेजे गए थे,दोपहर तक उनमें उर्जा उत्पन्न हो जाती है | अतः कॉपी में एक-एक शब्द लिखते समय उस उर्जात्मक वाइव्स को महसूस करें |
सोते वक्त एक बार फिर उस कॉपी का प्रयोग करे | अब आपको पूर्णतया सकारात्मक एवं तीव्र भावनाओं के साथ अपनी wish को 9 बार उस कॉपी में लिखना है | इस प्रक्रिया को आप जैसे-जैसे करते जाएंगे आपको अपनी चाहत को पूरा करने का कोई ना कोई रास्ता नजर आने लग जाएगा |
इस प्रक्रिया पर यदि आप 33 या 45 दिन तक काम करना हैं अर्थात यहां भी आपको 369 की ऊर्जा को काम लेना है | एक बार जब आप 369 नंबर की पावर को अपने लिए एक्टिवेट करना जान जाते है तो आप निश्चित रूप से उस के माध्यम से कोई भी विश पूरी कर सकते हैं | एक विश के पूरी हो जाने के बाद उसी कॉपी में आप दूसरी इच्छा पर कार्य शुरू कर सकते हैं |
दोस्तों, यदि आप इस तकनीक के साथ "एस्थर एवं जेरी हिक्स" की "असीमित बुद्धिमता" ( अब्राहम ) द्वारा सुझाई गई 17 सेकंड मेनिफेस्टेशन प्रक्रिया को भी जोड़ दें तो यह तकनीक बहुत ही शक्तिशाली साबित होगी |
पढ़े -अब्राहम हिक्स की तकनीक से 17 सेकंड में,जो चाहे वह प्राप्त करें इस प्रक्रिया में जब भी आप कॉपी में wish को लिखें तो एक बार लिखने में 17 सेकंड का समय देना है,अर्थात सुबह 17-17 सेकंड के तीन राउंड, दोपहर में 6 राउंड एवं सोते समय 9 राउंड तक ध्यान केंद्रित करना है | क्यूँकि 17 सैकंड को प्रज्ज्वलन बिंदु माना गया है | इसे इस प्रकार से महसूस करना है मानों कि आप अपना वह सपना जी रहे है, परिणाम अवश्य मिलेंगे | अपनाकर देखे......best of luck.
withrbansal
Nikola Tesla ka name kisne rakha tha
जवाब देंहटाएंMathers
हटाएं33 days ke bad us copy ka kya karna hai? Or notebook khtm hui phir us notebook ka kya kre
जवाब देंहटाएंUs notebook ko rkho. Or dusri lao or usme wishes likhi
हटाएंबहुत अच्छी जानकारी दी है आपने
जवाब देंहटाएंIs it really working????
जवाब देंहटाएंRight
हटाएंइस कार्य को करने का समय भी बता देते
जवाब देंहटाएंअधिकांशतः समय गलत होने के कारण इसके नकारात्मक परिणाम भी होते है
Right
जवाब देंहटाएंMorning 4 am
हटाएंWish puri hone ke baad us note book ka kya karna hai??
जवाब देंहटाएंAgar kuchh page chut Jaye to kya phir se likhna hoga
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
हटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
हटाएंSirf 21 din nahi kar sakte?
जवाब देंहटाएं