सोलमेट :-जन्म-जन्मांतर के साथी कौन होते है l
आत्मिक साथी (soulmate ) कौन होता है -
Withrbansal सोलमेट (soulmate )क्या होता है ? जन्म -जन्मांतर का साथी या "आत्मिक साथी "कौन होता है ? जब दो लोग या ऐसे कहें कि दो आत्माये कई जन्मों में साथ रहे हों ,कई -कई जन्म साथ जिए हो ,जिनके द्वारा कई जन्मों साथ -साथ सुख -दुःख ,सफलता -असफलता ,प्रेम और क्षमा ,क्रोध और करुणा ,आंसू और मुस्कान सबके साथ -साथ साक्षी बने हो ,सब कुछ साथ -साथ भोगा हो ,साथ -साथ जीवन के सबक सीखे हो तब वे "सोलमेट "होते है |
जब हम हमारे इन जन्म जन्मांतरों के आत्मिक साथियो से मिलते है तो हमारी आत्मा एक ही झटके में इन्हें पहचान जाती है,भले ही वे किसी भी रूप में सामने आये | इनसे मिलते ही हमारे ह्रदय से आवाज आती है कि यही है वह जिसकी तलाश थी | आपने खुद महसूस किया होगा कि कभी कभी कोई अनजान व्यक्ति भी एकदम से अपना सा लगने लगता है ,ऐसे व्यक्ति से पहली दफा जब मिलते है तो ऐसा लगता है कि लम्बे समय से एक दूसरे को जानते है या यों कहे कि पहली बार में ही बहुत कम्फर्ट महसूस करते है | कोई व्यक्ति हमारा सोलमेट है इसे आसानी से पहचाना जा सकता है -इनसे हमारा विगत कई जन्मों का नाता रहा होता है जिससे इनके साथ हमारे मजबूत भावनात्मक सम्बन्ध होते है ,जब ये हमसे मिलते है तो हमारे जीवन में ठहराव ,स्थिरता एवं सकारात्मकता आना शुरू हो जाती है ,हम इनसे हर बात शेयर करते है ,हमेशा इनसे दिमागी रूप से कनेक्टेड रहते है जैसे हम इन्हें याद कर रहे हों तभी इनका फोन आ जाये या मिलने आ जाये | ऐसा नहीं है कि सोलमेट से लड़ाई झगडे या तकरार न हो ,होती है लेकिन फिर भी साथ बने रहते है ,दोनों के एक जैसे शौक होते है | ये हमें सुरक्षित महसूस कराते है ,मन को गहरा सकून देते है | ये हमारे पूरक या दर्पण होते है जो हमारी कमियों की पूर्ति करते है अर्थात इनके बिना हम लाइफ की कल्पना नहीं कर सकते |
यह भी पढ़े -क्या नियति (destiny) को बदला जा सकता है ?
सोलमेट के बारे में लोगों में कई भ्रांतिया है -सोलमेट होने का मतलब प्रेमी -प्रेमिका या जीवनसाथी होना नहीं है | सोलमेट कोई भी हो सकता है -पति -पत्नी ,प्रेमी -प्रेमिका ,भाई -बहन ,माँ -बेटा /बेटी ,पिता -बेटा /बेटी ,गुरु -शिष्य ,मालिक -कर्मचारी ,कोई भी अन्य रिश्ता ,कोई करीबी मित्र | सोलमेट के साथ का आनंद किसी भी रिश्ते में उठाया जा सकता है | सोलमेट के बारे में एक और भ्रान्ति यह है कि हर किसी का केवल एक ही सोलमेट होता है जैसा कि पश्चिमी देशो में माना जाता है कि हम सब अपूर्ण है हमारा आधा भाग किसी अन्य व्यक्ति के रूप में है जिससे मिलन ही हमें पूरा करता है | यह गलत है क्योंकि हमारे कई सारे सोलमेट्स होते है और हम हमेशा एक समूह के रूप में साथ -साथ जन्म लेते है | हालाँकि हर आत्मा के आत्म -समूह का आकार छोटा या बड़ा हो सकता है | इसलिए सम्भावना है कि जीवन में आप एक से अधिक सोलमेट के साथ व सहयोग का आनंद उठा रहे हो |
यह भी पढ़े - मृत्यु के बाद का सत्य !
प्रसिद्ध अमेरिकन मनोवैज्ञानिक "डॉ ० ब्रायन वीज" का मानना है कि अपने सोलमेट के साथ हम जन्म दर जन्म तरह तरह के अनुभव लेते हुए अपना सबक सीखते हुए आत्मविकास के मार्ग पर आगे बढ़ते जाते है | ये सोलमेट्स हमारे लिए ऐसी परिश्थितियां पैदा करते है जिससे हम सबक सीखते है ,ये हमें प्रेम महसूस करना ,आनंद से जीना ,क्षमा ,सयंम ,धैर्य धारण करना इत्यादि सीखाते है | ये हमारी कमजोरियों यथा डर ,भय ,क्रोध ,ईर्ष्या ,नफरत आदि से मुक्त कराते है ,अर्थात ये हमें हमारी तमाम कमजोरियों से निज़ात दिलाकर अपनी सर्वोच्च सम्भावना तक विकसित होने में सहायता करते है | इस प्रकार जब धरती पर हमें रिश्तों के माध्यम से कुछ सीखना बाकी नहीं रह जाता है तब हमारे पास इस धरती पर जन्म लेने या न लेने का विकल्प होता है ,हालाँकि इसके पश्चात् भी कुछ आत्माएं (पुण्यात्माएँ ) दूसरों की मदद करने के लिए जन्म लेती है | हमारे आत्मविकास के पूरा हो जाने पर सीखने और विकास करने का एक नया मार्ग चुन सकते है वह है- सेवा का मार्ग , इसे ही आध्यात्म में मोक्ष या निर्वाण कहा जाता है |
मृत्यु या अलगाव के कारण कई बार सोलमेट को हम खो देते है और निराश हो जाते है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे विकास की सम्भावनाये ख़त्म हो गई है क्योंकि हमारे एक से अधिक सोलमेट होते है और वे आगे हमें अलग अलग रूपों में ,अलग अलग रिश्तो के माध्यम से मिलते है | इसलिए ऐसे में हमें आगे नए रिश्तों की संभावनाओं को ख़ारिज न करके नए सोलमेट्स को जिंदगी में दाख़िल होने देना होगा ताकि हम उसके माध्यम से जीवन में आने वाले प्रेम ,अंतरंगता व आत्मीयता से वंचित ना हो | एक लम्बे और अनचाहे अलगाव के बाद अपने इस जन्म -जन्मांतर के साथी से पुनर्मिलन का अनुभव इतना रोमांचक होता है की वह इंतजार सार्थक बन जाता है चाहे वह इंतजार सदियों लम्बा ही क्यों ना हो | withrbansal यदि आपको पूर्व जन्मों की यात्रा में रूचि है तो इस टेप का प्रयोग कर सकते है -
0000
00
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी ,कृपया सुझाव, शिकायत टिप्पणी बॉक्स में लिखकर बताये