अब्राहम हिक्स की तकनीक से 17 सेकंड में,जो चाहे वह प्राप्त करें |
17 second manifestation technique of abraham hicks-
withrbansal,दोस्तों,आपने "अब्राहम हिक्स" की "17 सेकंड तकनीक " के बारे में सुना एवं पढ़ा होगा | क्या है यह 17 second manifestation technique ? किस प्रकार से इस 17 सेकंड मेनिफेस्टेशन मेथड का उपयोग किया जाता है ? क्या वाकई में यह काम करता है ? क्या इस 17 second manifestation method की सहायता से हम जीवन में वह सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं जिसकी हम आकांक्षा रखते हैं ? इन सभी प्रश्नों एवं इस तकनीक से संबंधित आपके मस्तिष्क में आ रहे सभी सवालों के जवाब इस लेख में हम जान पाएंगे |
क्या है यह 17 सेकंड मेनिफेस्टेशन टेक्निक-
इस भौतिक संसार में इंसान कई प्रकार की इच्छाएं एवं आकांक्षाएं रखता है और इनकी प्राप्ति हेतु हर संभव प्रयास भी करता है,लेकिन सफलता बहुत कम लोगों को ही प्राप्त हो पाती है | इसका मुख्य कारण है -ब्रह्माण्ड या यूनिवर्स किस तरह से कोई चीज हमारे जीवन में प्रकट करता है ,उस तकनीक के बारे में जानकारी नहीं होना | हमारे जीवन में हमें जो भी अच्छा या बुरा प्राप्त हो रहा है वह यूनिवर्स के कुछ सार्वभौमिक एवं सुनिश्चित नियमों की ही देन है | इन नियमों में "आकर्षण का नियम"(law of attraction ) प्रमुख है | मानवता की इस पीड़ा को दूर करने के लिए कई विद्वानों एवं आध्यात्मिक लोगों के द्वारा ब्रह्माण्ड के इन्हीं सार्वभौमिक नियमों को आधार मानकर कतिपय तकनीकों की खोज की गई है |
यह भी पढ़े - ब्रह्माण्ड के 3 शाश्वत एवं सार्वभौमिक नियम
इन तकनीकों के सही प्रकार से उपयोग कर व्यक्ति अपने जीवन में जो भी प्रकट करना चाहता है वह प्रकट कर सकता है | इन तकनीकों में सबसे प्रभावी तकनीक है-अब्राहम हिक्स की 17 सेकंड मेनिफेस्टेशन तकनीक |
अब्राहम हिक्स का 17 सेकंड का यह सिद्धांत आकर्षण के नियम पर ही आधारित है |
यह तकनीक इस अवधारणा पर आधारित है कि यदि आप किसी विशुद्ध विचार पर लगातार 17 सेकंड तक ध्यान केंद्रित करने में सफल हो जाते है तो वह विचार इतना शक्तिशाली हो जाता है कि वह आकर्षण के नियम को कार्यशील कर देता है और वह विचार आपके जीवन में प्रकट होने लगता है | इस तकनीक का उपयोग आप अपनी इच्छा पूर्ति हेतु भी कर सकते है | आप जो भी चीज,व्यक्ति,वस्तु या अन्य कोई अपने जीवन में आकर्षित करना चाहते हैं या जीवन में आप जो भी पाना चाहते हैं या जो भी आप बनना चाहते हैं तो आप उस एक विचार पर अपने पूरे प्राणों-प्रण से 17 सेकंड तक फोकस करें |
यह भी पढ़े -मनचाही चीज को अपने जीवन में कैसे प्रकट करें
इस प्रक्रिया में आपके दिमाग में कोई अन्य विचार या उस विचार का कोई विरोधी विचार या फिर अन्य कोई नकारात्मक विचार नहीं आने चाहिए | 17 सेकंड तक यदि आप ऐसा करते हैं तो वह विचार इतना शक्तिशाली हो जाता है कि वह आपके अवचेतन में चला जाता है | तब आपके अवचेतन की शक्ति उस विचार से सम्बंधित चीज,वस्तु,व्यक्ति या इच्छा को आपके जीवन में प्रकट करने लगती है | "17 second manifestation technique " जीवन में कुछ भी प्राप्त करने का सबसे आसान एवं तीव्रतम तरीका है | इस तकनीक से गाड़ी,बंगला,मकान,पद,पैसा,प्रतिष्ठा,प्रेम,रिलेशनशिप,इच्छित जॉब आदि कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है |
अब्राहम हिक्स कौन है-
अब्राहम,कोई भौतिक व्यक्तित्व ना होकर अभौतिक आयाम की एक समूह चेतना है,जिसे प्रसिद्ध लेखक एवं प्रेरक वक्ता "एस्थर हिक्स" के द्वारा "असीमित बुद्धिमता (infinitive intelligence)" कहा गया है | विशुद्ध प्रेम तत्व "अब्राहम "के द्वारा "एस्थर हिक्स" को अंतःप्रेरणा (intuition) के माध्यम से अपनी शिक्षाएं प्रदान की गई है,जो कि एस्थर हिक्स के नाम पर "अब्राहम हिक्स की शिक्षाएँ " के रूप में जानी जाती है | एस्थर हिक्स के द्वारा अपने पति "जेरी हिक्स" के सहयोग से "अब्राहम " की शिक्षाओं पर आधारित कई पुस्तकें लिखी गई है जिनमें "Law of attraction ", "Ask and it is given" एवं "द टीचिंग्स ऑफ़ अब्राहम " प्रमुख है |
17 सेकंड ही क्यों-
यह प्रश्न कई लोगों के द्वारा उठाए जाता है कि 17 सेकंड की समय सीमा ही क्यों निर्धारित की गई है,कम या ज्यादा क्यों नहीं ? इसका कारण यह है कि जब आप किसी विशुद्ध विचार पर 17 सेकंड तक लगातार ध्यान केंद्रित या फोकस करते हैं तो इस समय के पश्चात यह विचार आपके अवचेतन में चला जाता है | इस 17 सेकंड के समय को किसी विचार का "दहन बिंदु "(Ignition point ) माना गया है | इस समय के पश्चात आपकी सकारात्मक ऊर्जा का स्तर बढ़ने लग जाता है और इसी वाइब्रेशन के अन्य सकारात्मक विचार आना शुरू हो जाते हैं |
यह माना जाता है कि किसी विशुद्ध विचार (pure thought) पर 17 सेकंड का फोकस लगभग 2000 क्रिया घंटों (action hours ) के बराबर ऊर्जा विस्तारित करता है | यदि इस फोकस को बढ़ाकर 34 सेकंड कर दिया जाए यह ऊर्जा 20,000 क्रिया घंटे, 51 सेकंड फोकस पर 2,00000 क्रिया घंटे एवं फोकस को 68 सेकंड तक ले जाने पर यह 20,00000 क्रिया घंटे तक ऊर्जा विस्तारित करता है और चमत्कार घटित होना शुरू हो जाते हैं |
17 सेकंड सिद्धांत का उपयोग कैसे करें-
दोस्तों,किसी भी तकनीक से सफलतापूर्वक लाभ लेने के लिए आवश्यक है कि हम उसकी प्रक्रिया को सही तरीके से करें | यही बात 17 सेकंड तकनीक पर भी लागू होती है | वांछित परिणाम प्राप्त करने हेतु निम्न 5 चरणों की प्रक्रिया का पालन करें-
1-पूर्व तैयारी-
17 सेकंड मेनिफेस्टेशन तकनीक की प्रक्रिया को प्रारंभ करने से पूर्व प्रसन्न एवं सकारात्मक मन से किसी एकांत स्थान पर शांत होकर बैठ जायें | यदि मन सही ना हो,किसी प्रकार का तनाव हो या अच्छा महसूस नहीं कर रहे हो तो यह प्रक्रिया ना करें | प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व गहरी सांसे लेने एवं छोड़ने,सांसो पर ध्यान केंद्रित करने,मनपसन्द संगीत सुनने,जीवन के अच्छे पलों,घटनाओं का स्मरण करने या किसी भी अन्य तरीके से मन को शांत,प्रसन्न एवं सकारात्मक स्थिति में लाना आवश्यक है |
2-निर्णय ले कि आपको क्या प्राप्त करना है-
इस स्तर पर आप यह निश्चित करें कि आपको इस तकनीक के माध्यम से क्या प्राप्त करना है |लेकिन यह ध्यान रखें कि आपकी चाहत या इच्छा एकदम सटीक,स्पष्ट एवं विशिष्ट होनी चाहिए | अधिकांश लोग इस तकनीक में इसलिए असफल हो जाते हैं क्योंकि वे प्रायः एक इच्छा से दूसरी इच्छा के बीच में झूलते रहते हैं,वह लंबे समय तक एक ही इच्छा पर टिके नहीं रह पाते हैं | एक बार में एक ही चीज पर ध्यान केंद्रित करें | प्रारम्भ में ऐसे कोई आसान एवं व्यावहारिक विचार का ही चयन करे जिसकी पूर्ति में बाधा आ रही हो | धीरे-धीरे अभ्यास हो जाने पर चाहत का स्तर बढ़ा सकते है | एक बार निश्चित कर लिए जाने पर अपनी चाहत या इच्छा के बारे में दिमाग में किसी भी प्रकार के अन्य,विरोधी या नकारात्मक विचारों को स्थान नहीं दे |
3-इच्छित विचार पर फोकस करें-
जब आप यह निश्चित कर ले कि आपको क्या प्राप्त करना है,तब अपनी घड़ी अथवा स्मार्टफोन में 17 सेकंड का टाइमर लगाएं | फिर अपनी उस चाहत या इच्छा पर जिसे आप अपने जीवन में प्रकट करना चाहते हैं पूर्ण अवधान एवं मनोयोग से 17 सेकंड तक फोकस करें | उस विचार को लगातार 17 सेकंड तक पकड़े रखे,कोई दूसरा विचार ना आने पाए | इसके अंतर्गत आप पूर्ण विश्वाश एवं शत-प्रतिशत सकारात्मक भावनाओं के साथ अपनी चाहत पूरी होने की सजीव कल्पना करें,अपने सपनों को पूरा होते हुए महसूस करें | यदि आपको विचार पर फोकस करने में समस्या हो तो प्रारंभ में कॉपी-पेन का उपयोग कर सकते हैं,आप अपनी चाहत के बारे में,उनसे जुड़े विचारों,भावनाओं के बारे में,उनके पूरा होने पर मिलने वाली खुशी के बारे में 17 सेकंड तक कॉपी में लिखते रहें |
4-विचार पर फोकस 68 सेकंड तक बढ़ाएं-
जब हम किसी भी विचार पर 17 सेकंड तक ध्यान केंद्रित करने में सफल हो जाते हैं तो ब्रह्माण्ड हमें उसी वाइब्रेशन का एक अन्य सकारात्मक विचार भेजता है,उस पर भी हमें 17 सेकंड तक फोकस करना है | इस प्रकार एक के बाद एक समान कंपन के चार विचारों पर कुल 68 सेकंड तक ध्यान केंद्रित करना है | "अब्राहम" के अनुसार यदि हम ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो इच्छा,वास्तविकता में बदलना शुरू हो जाती है | इसे "68 Second Manifestation " भी कहा जाता है |
5-अंत में विचार को जाने दे-
यह चरण अति महत्वपूर्ण है | 17 सेकंड तक ध्यान केंद्रण की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत उस विचार को छोड़ा जाना आवश्यक है | क्योंकि यदि इस विचार पर आपका सारे दिन ध्यान बना रहा तो संभावना है कि हमारे मष्तिष्क में उसके विरोधी विचार या उसके पूरे होने के बारे में शंका-संदेह आना शुरू हो जाए | ऐसे में इस प्रक्रिया का तहस-नहस होना तय है | इसलिए प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात कोई ऐसा कार्य करें जिससे आपके दिमाग में उस विचार का स्थान कोई अन्य चीज ग्रहण कर ले | जैसे-व्यायाम या शारीरिक श्रम संबंधी कोई अन्य कार्य |
टेस्ला सीक्रेट कोड 369 की शक्ति का प्रयोग-
इस तकनीक का प्रयोग 68 second manifestation के स्थान पर "टेस्ला कोड 369 "के साथ भी किया जा सकता है | secret code 369 को यूनिवर्स की चाबी या कुंजी ( key of universe )कहा जाता है | इस 17 second manifestation technique में जब हम tesla secret number 369 की ऊर्जा को जोड़ देते हैं तो यह तकनीक बहुत ही शक्तिशाली हो जाती है |
निकोला टेस्ला के अलौकिक या दिव्य नंबर 369 की ताकत को जोड़ने का तरीका यह है कि आप अपने इच्छित विचार पर 17 सेकंड फोकस सुबह तीन बार ( नंबर 3 की ऊर्जा का उपयोग ) दोपहर को 6 बार ( 6 की ताकत का प्रयोग ) एवं रात को सोते समय 9 बार फोकस ( 9 अंक के स्पंदनो का सहयोग ) करें | साथ ही इस प्रक्रिया को 21, 33 या 45 दिन लगातार करें (यहाँ भी 369 की ताकत को काम लेते है ) |
तो दोस्तों,बहुत सरल,आसान एवं तीव्र परिणाम देने वाली तकनीक है,आजमाये जरूर | यदि बताये अनुसार प्रक्रिया का पालन करते हुए पूर्ण विश्वाश के साथ इसे आजमायेंगे तो आप अवश्य सफल होंगे,ऐसी कामना है | withrbansal
Kaam toh bdiya kiya sir aapne
जवाब देंहटाएंSir, jab 17 secomd ko 369 tesla code ki tarah karte hain to tab yah prakriya 51 second in morning, 102 second in noon aur 153 second in night. to phir 68 second kya hai ?
जवाब देंहटाएंexcellent easy to understand and do
जवाब देंहटाएंprof om srivastava