दौलत के खेल का बेसिक नियम : दौलत की प्रशंसा करें
अमीरों की तारीफ करों औरअमीर बनो -
जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए ,क्योंकि आप वैसे व्यक्ति कैसे बन सकते हैं जिससे आप नफरत करते हैं | लेकिन एक बात तय है कि या तो हम गरीब है इसलिए अमीरों से ईर्ष्या रखते हैं या फिर हम अमीरों से जलन रखते हैं इसलिए गरीब है | ध्यान रहे दौलतमंदो के प्रति आपके विचार जो भी हो उनसे उनकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है,फर्क पड़ता है आपके जीवन पर | कोई भी विचार एक बार आपके दिमाग में प्रवेश करने के पश्चात आपके जीवन को सकारात्मक या नकारात्मक रूप से प्रभावित अवश्य करता है |
पैसा,अच्छा या बुरा नहीं होता है | यह निर्भर करता है कि आप पैसे से क्या काम लेते हैं | पैसा आपकी आध्यात्मिकता या आपके अगले जन्म पर भी कोई नकारात्मक फर्क नहीं डालता है |


चूँकि किसी भी खेल में ईर्ष्या को नियमों के विपरीत माना जाता है,नियम तोड़ने वाले को मैदान से बाहर होना पड़ता है ,यही बात दौलत के खेल में भी लागू होती है | आप अमीरों से जले नहीं बल्कि उनसे सीखे | वे इस खेल के विजेता है, हकदार है | क्योंकि उनके द्वारा मेहनत की गई है ,उनके पास विचार थे ,वह अपने लक्ष्य के प्रति हमसे कहीं ज्यादा जुनूनी एवं प्रेरित थे |

सों में से 99 प्रतिशत अमीर लोग ईमानदार होते हैं | यह अमीर इसीलिए है क्योंकि ईमानदार है | प्रकृति ने इसी भरोसे के कारण इन्हें पैसा सौंपा है | अमीर लोग लोभी या घमंडी बिल्कुल नहीं होते हैं, जैसा कि हममें से ज्यादातर लोगों की धारणा है | इनमें वे सब गुण पाए जाते हैं जिन्हें पाने की एक व्यक्ति आकांक्षा रखता है | बौद्धिकता चाहे इनमें कुछ कम हो सकती है लेकिन ये बेहद विश्वसनीय, भरोसेमंद, सकारात्मक, संकल्पवान, एकाग्रचित्त, लगनशील,मेहनती, ऊर्जावान, व्यावहारिक, साहसी एवं अच्छे संप्रेषक होते हैं |

दुनिया के सारे अमीर सबसे बड़े दानदाता भी हैं | यह कई प्रकार के चैरिटी संगठन अपने स्तर पर चलाते हैं या उनसे जुड़े होते हैं | ये प्रतिवर्ष लाखों डॉलर दान चैरिटी संस्थाओं को उपलब्ध कराते हैं | बिल गेटस ,वारेन बफेट, ली का-शिंग, अजीम प्रेमजी, चेक फेनी के साथ-साथ एंड्रयू कार्नेगी का नाम उल्लेखनीय है जो आज अपनी मृत्यु के एक सदी बाद भी विश्व के सबसे बड़े दानदाताओं की सूची में बने हुए है |
दोस्तों,पैसा पावर है और उसे पाने के लिए आपको महत्वकांक्षी होना ही चाहिए | ईमानदारी से दौलत हासिल करना आपका ईश्वरीय कर्तव्य भी है ,क्योंकि बिना पैसे के आप न स्वयं का भला कर सकते हैं न हीं दूसरों का |
दौलत आकर्षित करने के लिए क्या करें-

@ दौलत एवं दौलतमंदो से घृणा या द्वेष न रखें बल्कि उनकी प्रशंसा करें |क्योंकि जब आप किसी की तारीफ करते हैं तो यह एक तरह से उस व्यक्ति को आप की तरफ से दिया गया एक अमूल्य उपहार होता है ,सामने वाला मौका पड़ने पर आपको रिटर्न गिफ्ट देने का हर संभव प्रयास करेगा | यह भी पढ़े -करोड़पति बनना है तो अपनी प्रोग्रामिंग को बदले
![]() |
@ अमीरी एवं अमीरों को प्यार,आशीर्वाद एवं सम्मान दें | क्योंकि पोलिनेशिया का प्राचीन "हुना दर्शन" भी यही कहता है -" जिस चीज को आप पाना चाहते हैं पहले उसे आशीष दे | "
@ प्रसिद्ध लेखक "टी हार्व एकर" कहते है - "सुंदर मकानों, शानदार गाड़ियों या इसी प्रकार की अन्य सुंदर चीजों की प्रशंसा करें ना कि उनसे जलन रखें | सफल व्यवसायों एवं व्यवसायियों के बारे में किताबों या पत्रिकाओं में पढ़े | चाहे आप व्यक्तिगत रूप में न जानते हो, कोशिश करें कि उनकी तारीफ में उन्हें कोई पत्र,मेल या चैट भेज कर उन्हें बताएं कि आप उनकी उपलब्धियों पर अभिभूत है ,उनकी प्रेरक काम्याबियों पर उन्हें दिल से बधाई देते हैं | 

@ ऐसे लोगों से गहरी दोस्ती करने का प्रयास करें, जिनके द्वारा ईमानदारी एवं विधि सम्मत तरीके से अथाह दौलत कमाई हो | ओपरा विनफ्रे -हमेशा सफल एवं अमीर व्यक्तियों से घिरे रहो | ऐसे व्यक्तियों की संगत से ही आप दौलत की राह पर चलना शुरू कर देते हैं | क्योंकि कहा गया है कि आपकी नेटवर्थ हमेशा आप के चार सबसे नजदीकी दोस्तों की नेटवर्थ का औसत होती है | यह भी पढ़े -अमीरी चाहते हो तो नेटवर्थ पर फोकस करे न की इनकम पर

दोस्तों ,अध्ध्यनों में भी यह साबित हुआ है कि जिन चीजों या व्यक्तियों की हमारे द्वारा सराहना की जाती है, शैने-शैने वे हमारे जीवन में शामिल होने लगती है | इसलिए प्रशंशा करते रहे ...........withrbansal
########
The object of the sport is to draw cards that whole 21 or as close to to that as possible without going over (which is known as} a "bust"). Cards totaling more than 21 카지노 constitute an computerized dropping hand. Dice is an thrilling, fast-action sport that often creates bursts of cheers all through the on line casino.
जवाब देंहटाएं